बर्लिन शहर में खुद का भोजन उगाता भारतीय दंपत्ति [Berlin's urban gardening project by Indian couple]
बर्लिन के कुछ ठिकानों में आबाद शहरी बागीचे शहरियों को अपना खाना खुद उगाने का मौका देते हैं. यह जगहें सांस्कृतिक लेन-देन और पर्यवरण पर विमर्श का केंद्र भी बन रही हैं. भारत के सॉफ्टवेयर इंजीनियर दंपत्ति ने भी एक ऐसा बागीचा आबंटन में लिया है. देखिए उनका और उनके बागीचे में पहुंचे मेहमानों का क्या कहना है.
#dwhindi #EcoIndia
source